Kim ips bihar biography books
Kim ips bihar biography books
Kim ips bihar biography books english!
मारधाड़ से डर नहींक्रिमिनल्स को जेल पहुंचाना शौक, बिहार की IPS किम को भूले तो नहीं
यूपी की किम का बिहार कर्मक्षेत्र
महिला IPS अफसर किम की शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हुई। इसके बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन और फिर हिन्दू कॉलेज से पीजी की डिग्री ली। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इन्होंने एम.फिल भी किया है। किम को यूपीएससी में वां रैंक आया था। कहा जाता है कि मशहूर टीवी सीरियल 'उड़ान' ने किम को नई उड़ान भरने की प्रेरणा दी थी।
IPS किम के पति भी IPS अफसर
पढ़ाई-लिखाई में ब्रिलियंट रही किम को शुरू से ही स्कॉलरशिप मिलते रहा। साल में आईपीएस के लिए चुनाव हुआ। यूपीएससी में इन्हें वां रैंक आया था। किम के पिता एसएल गुप्ता प्रोफेसर हैं, जबकि मां शशि गुप्ता होम मेकर। इनकी एक छोटी बहन भी है। किम शर्मा के पति भी आईपीएस अफसर हैं।
पटना में था IPS किम का जलवा
पटना के एसपी रहे आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे के ट्रांसफर के बाद किम राजधानी की एसपी बनाई गई थीं। इसके पहले वो भागलपुर की एसपी रह चुकी थीं। बताया जाता है कि अपनी ड्यूटी के दौरान किम ने कई ऐसे काम किए जिसे लेकर वो काफी